Nitish Kumar will form government with BJP in Bihar : पटना। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत में हलचल पैदा हो गई है। जेडीयू और आरजेडी के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही है। राजनीतिक गलियारों में ऐसी खबर सामने आ रही है कि अब आरजेडी और विपक्षी गठबंधन इंडिया को जोर का झटका लगने वाला है। दरअसल, राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है। पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में दूरी दिखी भी। इसमें CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी शामिल हुए, डेढ़ घंटे साथ भी रहे। दोनों बिना आपस में बातचीत के निकल गए। सूत्रों के मुताबिक, JDU के सभी विधायकों को शाम तक पटना बुलाया गया है। उधर, भाजपा ने अपने विधायकों को पटना पहुंचने को कहा है। पटना में भाजपा विधायक रात से ही पहुंचना शुरू हो गए थे।
Nitish Kumar will form government with BJP in Bihar : राजनीतिक गलियारों में ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दे सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नीतीश कुमार आज इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं। बता दें कि बिहार राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार यानी आज का दिन काफी अहम हो सकता है। नीतीश कुमार दोपहर साढ़े तीन बजे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलेंगे। ऐसी खबर है कि वह JDU-RJD-कांग्रेस गठबंधन पर कोई फैसला ले सकते हैं। विधान परिषद के उप सभापति रामचंद्र पूर्वे सुबह लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि अगर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाई तो बीजेपी की ओर से राज्य में दो डिप्टी सीएम बनना तय है। तो वहीं 24 घंटे में शपथ ग्रहण समारोह की तारीख घोषित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। राजनीतिक हलचल से साफ देखा जा रहा है कि नीतीश कुमार, लालू यादव से काफी नाराज हैं। तो वहीं बीजेपी सांसद सुशील मोदी के डिप्टी सीएम बनने की संभावना जताई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार बनाकर शपथ ले सकते हैं।
बीजेपी नेता सुशील मोदी का कहना है कि राजनीति में दरवाजे बंद होते हैं और दरवाजे खुलभी जातेहैं। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में एक रैली के दौरान कहा था कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हो गए हैं, जिसके बाद से बीजेपी के नेता लगातार यही कहते आए हैं कि वह जेडीयू के साथ अब कोई समझौता नहीं करने वाले हैं।
बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर आरएलजेडी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा कहते हैं, “ऐसी चर्चा है कि वह एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। यह सच है कि सीएम नीतीश कुमार (भारत गठबंधन) छोड़ने पर विचार कर रहे हैं। अगर वह एनडीए में शामिल होते हैं तो बड़ी बात होगी।” सवाल यह है कि चुनाव के बाद वह एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं… इसकी क्या गारंटी है कि वह लोकसभा चुनाव के बाद एनडीए गठबंधन नहीं छोड़ेंगे…”
#WATCH | On the current political situation in Bihar, RLJD Chief Upendra Kushwaha says, “There is talk that he may join the NDA alliance. It is true that CM Nitish Kumar is considering leaving the (INDIA alliance). If he joins the NDA, the big question is whether he will stay… pic.twitter.com/F4iCWbMCS9
— ANI (@ANI) January 26, 2024
बिहार में सियासी हलचल तेज || LIVE #BiharPolitics | #BiharNews
https://t.co/3FZskX7okr— IBC24 News (@IBC24News) January 26, 2024
बिहार : पटना में मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए,…
7 hours ago