आमंत्रण के बावजूद नीतीश के कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया: भाकपा (माले) विधायक

आमंत्रण के बावजूद नीतीश के कार्यक्रम में शामिल होने से रोका गया: भाकपा (माले) विधायक

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 09:17 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 09:17 PM IST

कटिहार, 16 अक्टूबर (भाषा) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) मार्क्सवादी-लेनिनवादी(माले) के विधायक महबूब आलम ने बुधवार को धरना देते हुए आरोप लगाया कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समारोह में आमंत्रित किये जाने के बावजूद प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी।

कुमार ने कटिहार जिले की लक्ष्मीपुर पंचायत का दौरा किया, जहां उन्होंने 405.53 करोड़ रुपये की 100 से अधिक विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।

आलम ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेरे साथ किए गए दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करूंगा।”

अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे भाकपा (माले) नेता ने यह भी दावा किया, “” पूरे प्रकरण के पीछे भाजपा का हाथ है। पार्टी नहीं चाहती कि मुख्यमंत्री के समारोह में भीड़ मौजूद हो।

आलम ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भाजपा उनका कद छोटा करना चाहती है।

सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के नेताओं ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया हालांकि कुछ नेताओं ने नाम न बताने की शर्त पर आरोप लगाया कि आलम की छोटी-छोटी बात पर धरना देने की आदत है।

भाषा अनवर जितेंद्र

जितेंद्र