नीतीश मानसिक रूप से अस्वस्थ, उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया: तेजस्वी

नीतीश मानसिक रूप से अस्वस्थ, उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया: तेजस्वी

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 12:40 AM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 12:40 AM IST

पटना, 25 जनवरी (भाषा) राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने 24 जनवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राज्य के दौरे के दौरान प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि शुक्रवार को धनखड़ की अगवानी करने में कुमार की असमर्थता इस बात का संकेत है कि जदयू प्रमुख की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

विपक्ष के नेता यादव ने दावा किया, ‘‘स्थिति यहां तक ​​पहुंच गई है कि मुख्यमंत्री अब प्रोटोकॉल का पालन करने में सक्षम नहीं हैं। वह उपराष्ट्रपति का स्वागत करने में विफल रहे। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं।’’

धनखड़ पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए समस्तीपुर में थे। ठाकुर को एक साल पहले भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।

समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और नित्यानंद राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

नीतीश कुमार इस समारोह में अनुपस्थित रहे। हालांकि इसके तुरंत बाद उन्होंने ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के लिए समस्तीपुर का दौरा किया।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल