पटना, दो नवंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ पर्व की तैयारियों की समीक्षा के लिए शनिवार को राज्य की राजधानी पटना में गंगा घाटों का निरीक्षण किया।
यह पर्व सात और आठ नवंबर को मनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किये गये बयान के अनुसार, निरीक्षण के दौरान कुमार ने अधिकारियों को पटना में श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए साफ-सफाई, सुरक्षा, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
बयान में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि त्योहार के दौरान श्रद्धालुओं और आगंतुकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि घाटों पर अस्थायी ‘चेंजिंग रूम’(कपड़े बदलने की जगह), शौचालय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों।
पिछले 15 दिनों में यह तीसरी बार था, जब मुख्यमंत्री ने छठ पर्व के सिलसिले में गंगा घाटों का निरीक्षण किया है।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप