नीतीश ने ‘बिहार दिवस’ ​​समारोह का उद्घाटन किया

नीतीश ने ‘बिहार दिवस’ ​​समारोह का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 10:45 PM IST

(तस्वीरों के साथ)

पटना, 22 मार्च (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पटना में पांच दिवसीय ‘‘बिहार दिवस’’ ​​समारोह का उद्घाटन किया।

वर्ष 1912 में 22 मार्च को बंगाल का विभाजन करके अलग बिहार राज्य बनाया गया था। बिहार दिवस समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है।

समारोह में नीतीश ने दीप प्रज्ज्वलित किया और हवा में गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा अन्य कैबिनेट सहयोगी और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में सरकारी विभागों के अपनी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण भी किया।

नीतीश ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास की ओर से आयोजित ‘पटना पुस्तक महोत्सव’ का भी उद्घाटन किया।

भाषा अमित पारुल

पारुल