एनआईए ने जहानाबाद हथियार जब्ती मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

एनआईए ने जहानाबाद हथियार जब्ती मामले में पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 07:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 02:24 PM IST

पटना, 24 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने जहानाबाद हथियार जब्ती मामले में यहां एक विशेष अदालत में पांच लोगों के खिलाफ शुक्रवार को आरोपपत्र दायर किया।

एनआईए अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता, विधिविरुद्ध क्रियाकलाप गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, विस्फोटक तत्व अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और अपराध कानून संशोधन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपपत्र में दानापुर के परशुराम सिंह, गया के संजय सिंह, दानापुर के प्रेम राज, दानापुर के राकेश कुमार और दानापुर के मोहम्मद बदरुद्दीन के नाम हैं।

उन्होंने कहा कि मामला आरोपियों से हथियारों, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने से संबंधित है। मामला शुरू में मार्च में बिहार के जहानाबाद में दर्ज किया गया था और एनआईए ने जून में पुन: मामला पंजीकृत किया।

अधिकारी के अनुसार दानापुर में दर्ज एक अन्य मामला एनआईए के मामले से जुड़ा पाया गया और उसी अनुसार जांच शुरू की गयी।

एनआईए अधिकारी के अनुसार प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) का सक्रिय सदस्य परशुराम सिंह शीर्ष नक्सली कमांडर अरविंदजी के साथ जुड़ा था। अरविंदजी की मृत्यु हो चुकी है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश