पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर हमले को लेकर राजग नेताओं ने ममता बनर्जी की आलोचना की |

पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर हमले को लेकर राजग नेताओं ने ममता बनर्जी की आलोचना की

पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर हमले को लेकर राजग नेताओं ने ममता बनर्जी की आलोचना की

:   Modified Date:  September 26, 2024 / 10:13 PM IST, Published Date : September 26, 2024/10:13 pm IST

पटना, 26 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर कथित हमले को लेकर राजग नेताओं ने बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी की आलोचना की।

पश्चिम बंगाल में बिहार के दो युवकों के साथ बदसलूकी किए जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया मंच पर वायरल हुआ है।

इस घटना पर टिप्पणी करते हुए, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘एक्स’ पर दावा किया, ‘बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट ? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?’

इसी तरह की राय जाहिर करते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी व्यक्त की।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों से बर्बरतापूर्ण मारपीट की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। वहां की मुख्यमंत्री ने फिर एक बार बिहारियों का अपमान किया है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।”

पासवान ने कहा, “मैं ममता बनर्जी जी से पूछना चाहता हूं कि क्या पश्चिम बंगाल में परीक्षा देना भी गुनाह है ? क्या अब भी विपक्षी दल के नेता चुप्पी साधे रहेंगे? मैं पूछना चाहता हूं बिहार के नेता प्रतिपक्ष से कि अब आप किस हक से तृणमूल कांग्रेस का समर्थन करेंगे।”

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मामले की गहन जांच करा कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।

राजग में शामिल जद(यू) के वरिष्ठ नेता नीरज कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बात करते हुए घटना की निंदा की और पूछा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?

उन्होंने कहा, “यह देश सभी का है। बिहार में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल के लोग रहते हैं, लेकिन उन्हें कभी इस तरह के अपमान का सामना नहीं करना पड़ता। बिहार में हमारी सरकार निश्चित रूप से इस घटना का संज्ञान लेगी।”

भाषा अनवर शफीक नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers