मुजफ्फरपुर में तीन वर्षीय बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में तीन वर्षीय बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 04:13 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 04:13 PM IST

मुजफ्फरपुर, 25 सितंबर (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति को तीन वर्षीय एक बच्चे की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मुजफ्फरपुर की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ-2) विनीता सिन्हा ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि सदर थाना क्षेत्र के दिघरा गांव में एक व्यक्ति ने तीन वर्षीय बच्चे को चाकू घोंप दिया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पीड़ित अन्य बच्चों के साथ आरोपी के घर के बाहर खेल रहा था।

सिन्हा ने बताया, ‘आरोपी विजय झा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। घटना का सही कारण पता नहीं चल पाया है…स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है…वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है।’

एसडीपीओ ने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

भाषा सं अनवर नोमान

नोमान