मुजफ्फरपुर, 25 सितंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद को लेकर विवाद के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक स्थानीय अदालत में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के खिलाफ ‘हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने’ के आरोप में बुधवार को एक परिवाद पत्र दायर किया गया ।
मुजफ्फरपुर के एक वकील सुधीर कुमार ओझा ने यहां एक स्थानीय अदालत में मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत दर्ज कराने के बाद ओझा ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह घटना हिंदू भावनाओं पर हमला है…यह करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर हमला है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए और उनके (ट्रस्टियों) खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’
अदालत इस मामले की सुनवाई 19 अक्टूबर को करेगी।
भाषा सं अनवर नोमान
नोमान