पटना में आंखों के अस्पताल के लिए कोयंबटूर स्थित संस्था के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर |

पटना में आंखों के अस्पताल के लिए कोयंबटूर स्थित संस्था के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

पटना में आंखों के अस्पताल के लिए कोयंबटूर स्थित संस्था के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 03:01 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 3:01 pm IST

पटना, 13 दिसंबर (भाषा) बिहार सरकार ने शुक्रवार को यहां एक सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल के निर्माण के लिए कोयंबटूर स्थित एक संस्था के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शंकर आई फाउंडेशन इंडिया (एसईएफआई) के संस्थापक और प्रबंध न्यासी आर. वी. रमानी एवं राज्य के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह के बीच यहां एक समारोह में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, राज्य मंत्री मंगल पांडेय और विजय कुमार चौधरी उपस्थित थे।

राज्य सरकार ने हाल में अस्पताल के निर्माण के लिए कंकड़बाग क्षेत्र में 1.60 एकड़ जमीन आवंटित की है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार ने हाल में 1.60 एकड़ जमीन एसईएफआई को हस्तांतरित करने के लिए ‘हाउसिंग बोर्ड’ को 48 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह जमीन एसईएफआई को 99 साल के लिए मात्र एक रुपये के टोकन भुगतान पर पट्टे पर दी गई है।’’

सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल का निर्माण डेढ़ साल में किया जाएगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘अस्पताल सालाना 2.5 लाख रुपये तक की आय वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों को मुफ्त नेत्र उपचार प्रदान करेगा जबकि, उच्च आय वर्ग के लोग इसमें आने वाले खर्च को आसानी से उठा सकेंगे।’’

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोयंबटूर की यह संस्था पटना के राजेंद्र नगर स्थित मौजूदा सुपर स्पेशियलिटी नेत्र अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी।

भाषा सुरभि रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers