पटना, 22 जुलाई (भाषा) बिहार विधानमंडल का पांच दिवसीय मानसून सत्र सोमवार को शुरू हुआ।
विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इस महीने की शुरुआत में हुए उपचुनाव में रूपौली सीट से निर्वाचित निर्दलीय विधायक शंकर सिंह को पद की शपथ दिलाई।
सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने चालू वित्त वर्ष के लिए पहला अनुपूरक बजट भी पेश किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने हाल के महीनों में दिवंगत हुए पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
जिन सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई, उनमें सुशील कुमार मोदी भी शामिल थे, जिन्होंने लगभग एक दशक तक बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में सेवाएं दी थीं।
भाषा
अनवर नरेश पारुल
पारुल