नई दिल्लीः SarkarOnIBC24 मिशन 400+ पर निकले प्रधानमंत्री मोदी बिहार में जमकर गरजे। बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी रैलियों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम ने राम मंदिर, संविधान, भ्रष्टाचार, और आतंकवाद पर इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। संकल्प पत्र जारी होने के बाद बिहार में ये उनकी पहली रैली थी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र की जहां खूबियां गिनाई। दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने प्रधानमंत्री पर जनता को मूल मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया।
SarkarOnIBC24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान उत्साह से लबरेज नजर आए। बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद ये उनकी यहां पहली रैली थी। यूपी के बाद हिंदी पट्टी वाला ये दूसरा बड़ा प्रदेश है, जो NDA का गढ़ है। यहां की 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी जनता दल यूनाइटेड के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। पीएम मोदी ने अपनी सभा के दौरान जहां संविधान बदलने के विपक्ष के आरोप पर पलटवार किया। वहीं RJD के चुनाव चिन्ह को लेकर तंज भी कसा। इसके साथ ही संकल्प पत्र की खूबियां भी गिनाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर RJD नेता मीसा भारती ने पलटवार किया। उन्होंने प्रधानमंत्री पर लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाने का आरोप लगाया। उन्होंने पीएम को रोजगार महंगाई और MSP पर बहस की चुनौती दी। वहीं मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार पूरे देश के लोग भाजपा को हराने के लिए तैयार हैं।
यूपी और बिहार जैसे हिंदू भाषी प्रदेश बीजेपी के कोर्ट वोटर्स में से एक है। जहां बीजेपी का जनाधार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लगातार बढ़ा है, हालांकि पीएम केंद्र में 10 साल के शासन के चलते एंटी इनकंबैंसी को लेकर भी सतर्क है। प्रधानमंत्री का जोर जहां 2047 में विकसित भारत की तस्वीर पेश करने पर है। वहीं विपक्ष के आरोपों का भी वो बड़ी सावधानी से पलटवार कर रहे हैं। दूसरी ओर विपक्ष उन्हें बेरोजगारी, महंगाई और MSP जैसे मुद्दों पर लगातार घेरने की कोशिश कर रहा है।