लोकसभा चुनाव हारने के बाद विदेश में बस जाएंगे मोदी : लालू

लोकसभा चुनाव हारने के बाद विदेश में बस जाएंगे मोदी : लालू

लोकसभा चुनाव हारने के बाद विदेश में बस जाएंगे मोदी : लालू
Modified Date: July 30, 2023 / 10:43 pm IST
Published Date: July 30, 2023 10:43 pm IST

पटना, 30 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में हार को लेकर चिंतित हैं और विदेश में ठिकाना तलाश रहे हैं।

कुछ दिन पहले मोदी के ‘‘भारत छोड़ो’’ तंज के जवाब में प्रसाद ने यह टिप्पणी की। प्रधानमंत्री ने ‘इंडिया’ गठबंधन बनाने वाले विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया था।

प्रसाद ने कहा, ‘‘यह मोदी हैं जो पद छोड़ने की योजना बना रहे हैं। यही कारण है कि वह इतने सारे देशों का दौरा कर रहे हैं। वह एक ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां वह आराम कर सकें और पिज्जा, मोमोज और चाउमीन का आनंद ले सकें।’’

 ⁠

राजद नेता लालू प्रसाद (75) अपने बड़े बेटे और बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित एक समारोह में शामिल हुए। प्रसाद ने यह भी कहा कि वह अगले महीने मुंबई में आयोजित होने वाली ‘इंडिया’ की अगली बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाग लेंगे।

प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘‘नरेन्द्र मोदी संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम इस प्रयास को विफल कर देंगे। हमें एकता बरकरार रखते हुए भाजपा को हराना चाहिए।’’ उन्होंने मणिपुर में महिलाओं के उत्पीड़न की घटना का जिक्र करते हुए वहां जारी संघर्ष के लिए भी केंद्र को जिम्मेदार ठहराया।

भाषा अनवर आशीष

आशीष


लेखक के बारे में