पटना : Modi nagar and Nitish nagar बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि प्रदेश के हर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीऔर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नाम पर माेदी व नीतीश नगर बनाए जाएंगे। भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर उन बस्तियों काे ये नाम दिए जाएंगे। बिहार विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राय ने कहा कि बारिश का मौसम खत्म होने के बाद ‘‘मोदी नगर’’ और ‘‘नीतीश नगर’’ पर काम शुरू हो जाएगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : आज रायपुर पहुंचेंगे UPA के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, कांग्रेस सांसद और विधायकों की लेंगे बैठक
Modi nagar and Nitish nagar उन्होंने कहा कि बांका जिले के रजौन में टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा जहां इस उद्देश्य के लिए भूमि की पहचान की गई है, लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से धन मिलेगा और बाद में हमारे पास अन्य जिलों में भी इसी तरह के मोदी नगर और नीतीश नगर होंगे। भाजपा से ताल्लुक रखने वाले मंत्री ने कहा कि योजना इसके आकर्षक नाम सहित उनके अपने दिमाग की उपज है। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे सम्मानित नेताओं के नाम पर टाउनशिप का नाम रखने के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है।’’
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के राष्ट्रीय महासचिव आलोक मेहता से राय के विचार के बारे में पूछे जाने कहा, ‘‘भाजपा चाहे केंद्र मे हो या राज्य में सत्तासीन हो इन सरकारों के बीच नाम बदलने की होड़ मची हुई है। यह उन स्थानों के नाम और योजनाओं, जो लंबे समय से चल रही हैं, की फिर से पैकेजिंग कर उसके नाम बदल देती है ।
बिहार के नवादा में बोरे में शव मिला
21 hours agoबिहार में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या
2 days agoतेजस्वी के 35 साल के होने पर लालू प्रसाद ने…
2 days ago