पटना, 28 अक्टूबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के पास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देते हुए सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुतला दहन किये जाने से प्रशासनिक मशीनरी में हड़कंप मच गया।
यह घटना उस समय हुई जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उनके आधिकारिक आवास एक अणे मार्ग पर बुलाई गई राजग की बैठक में भाग ले रहे थे।
पुलिस अधिकारी पुतला जलाने वाले व्यक्ति को ले जा रहे थे तो उस समय उसने चिल्लाते हुए कहा कि वह अपनी मां की ‘‘हत्या’’ से परेशान है, जिसमें कथित तौर पर ‘‘भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का एक नेता’ शामिल है।
स्थानीय थाने में ले जाते समय पटना के बाहरी इलाके दानापुर निवासी व्यक्ति ने चिल्लाते हुए कहा, ‘‘संबंधित थाने के एसएचओ से लेकर जिला पुलिस तक सभी पुलिस अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के नेता को बचाने के लिए मिलीभगत कर रहे हैं।’’
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस बात का ‘‘कोई अंदेशा’’ नहीं था कि वह व्यक्ति ऐसा करेगा।
उन्होंने और कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि वे मीडिया से बात करने के लिए ‘अधिकृत’ नहीं हैं और जांच के बाद उच्च अधिकारी ही इस मामले के बारे में बताएंगे।
भाषा अनवर मनीषा गोला
गोला