Lalu Yadav targeted PM Modi : पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अजित पवार के नेतृत्व वाला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का धड़ा उस समय भाजपा नीत सरकार में शामिल हुआ जब विपक्षी नेता लोकतंत्र पर हमले से लड़ने के लिए एकजुट हैं। लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए उन पर महाराष्ट्र में ‘‘डकैती’’ करने का आरोप लगाया। राजद प्रमुख बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जीवन पर लिखी गई एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे।
Lalu Yadav targeted PM Modi : उन्होंने कहा, यह समारोह ऐसे समय में हो रहा है जब नीतीश, मैं और विभिन्न नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा लोकतंत्र पर हमलों का मुकाबला करने के लिए एक साथ आए हैं। राजद प्रमुख ने शरद पवार का नाम लिये बगैर कहा, मोदी पूरे देश में डकैती डाल रहे हैं, जैसा कि आपने महाराष्ट्र में देखा है, जहां से देश के सबसे वरिष्ठ नेता विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने आए थे। लालू प्रसाद ने उम्मीद जताई कि इस उथल-पुथल का राकांपा के संस्थापक अध्यक्ष शरद पवार की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। शरद पवार प्रफुल्ल पटेल जैसे करीबी सहयोगियों के भी भतीजे के नेतृत्व वाले विद्रोही खेमे में शामिल होने से परेशान नजर आ रहे हैं।
केंद्र में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में राकांपा प्रमुख के कैबिनेट सहयोगी रहे लालू प्रसाद ने कहा, शरद पवार एक राष्ट्रीय नेता हैं। नरेन्द्र मोदी ने उनकी साख में सेंध लगाने की कोशिश की है। लेकिन वह बेदाग बाहर आएंगे। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में प्रसाद ने आरोप लगाया कि ‘‘संविधान पर हमला’’ हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशभर में डकैती कर रहे हैं। उन्होंने बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों को भी आगे इसी तरह परेशान किए जाने की अटकलों का भी मजाक उड़ाया।