लालू प्रसाद एम्स में इलाज के लिए दिल्ली रवाना
लालू प्रसाद एम्स में इलाज के लिए दिल्ली रवाना
(फाइल फोटो सहित)
पटना, दो अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इलाज के लिए बुधवार को दिल्ली रवाना हुए। उनके बेटे तेजस्वी यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी।
इससे पहले लालू प्रसाद (76) को कुछ समय के लिए पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके पिता की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिसका दिल्ली में ऑपरेशन कराये जाने की संभावना है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा, ‘‘लालू जी दिल्ली जाने के लिए दोपहर में हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। मेरी मां राबड़ी देवी भी उनके साथ थीं। रक्तचाप में अचानक गिरावट देखी गई, जिसके बाद हम उन्हें पारस अस्पताल ले गए थे।’’
लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम का नेतृत्व करने वाले प्रकाश सिन्हा के अनुसार, ‘‘उन्हें आपातकालीन वार्ड में रखा गया था, जहां उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ है। वह जानना चाहते थे कि क्या उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा सकता है। हमने उन्हें जाने के लिए कहा।’’
विपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा, ‘‘मेरे पिता हिम्मती व्यक्ति हैं। उन्होंने सामान्य विमान से यात्रा को तरजीह दी।’’
लालू प्रसाद कई वर्षों से मधुमेह से पीड़ित है तथा उनकी हृदय शल्य चिकित्सा और किडनी प्रतिरोपण भी हो चुका है।
भाषा आशीष देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



