केवीएस ने बिहार के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिक्षिका को निलंबित किया

केवीएस ने बिहार के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर शिक्षिका को निलंबित किया

  •  
  • Publish Date - February 26, 2025 / 10:00 PM IST,
    Updated On - February 26, 2025 / 10:00 PM IST

जहानाबाद (बिहार), 26 फरवरी (भाषा) केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने जहानाबाद जिले में अपनी पोस्टिंग को लेकर बिहार और राज्य के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

केंद्रीय विद्यालय, जहानाबाद में तैनात प्रशिक्षु प्राथमिक शिक्षिका दीपाली उस समय मुसीबत में पड़ गईं, जब सोशल मीडिया पर उनका एक कथित वीडियो सामने आया, जिसमें उन्हें अपनी नवीनतम पोस्टिंग के लिए बिहार और राज्य के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते देखा गया था।

केवीएस क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘केंद्रीय सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियमावली, 1965 के नियम 10 के प्रावधानों के अनुसार, केवीएस, जहानाबाद में तैनात प्रशिक्षु प्राथमिक शिक्षक दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। वह सारण जिले के केवीएस, मशरख को रिपोर्ट करेंगी।’’

इस संबंध में जहानाबाद जिला प्रशासन ने एक बयान भी जारी किया।

वीडियो में शिक्षिका ने कहा था, ‘‘मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलती की…मैं कोलकाता, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश या यहां तक ​​कि लद्दाख जैसी जगहों पर जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन बिहार नहीं।’’

भाषा अनवर आशीष

आशीष