पटना: Khan Sir On Patna Police : बिहार के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ख़राब स्वास्थ्य के चलते पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि, खान सर के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है। अब इस मामले में खान सर का बयान सामने आया है। खान सर ने अपने बयान में कहा कि, पुलिस ने मेरे साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया था। खान सर ने बताया कि वो पिछले 1.5 महीने से बीमार चल रहे थे। इलाज के लिए उन्होंने कई बार सोचा लेकिन बीपीएससी परीक्षा खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान डब पटना में बीपीएससी को लेकर विरोध हो रहा था तब वो भी वहां पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें डिहाइड्रेशन और बुखार हो गया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराय गया।
Khan Sir On Patna Police : खान सर ने बताया कि, विरोध वाले दिन जब सुबह छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया तो इसलिए मैं वहां गया और मैंने सोचा कि अगर मैं विरोध छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी। इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।” खान सर की तबीयत खराब होने के बाद परिवार और करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उनका इलाजा कर उन्हें आराम करने की सलाह दी। वहीं उनकी बिमारी को लेकर कई तरह की अफवाह भी उड़ाई जा रही थी।
#WATCH | Patna, Bihar: Educator and YouTuber, Khan Sir says, ” Police did not misbehave with me in anyway, I was sick for the last 1.5 months…I thought to take proper treatment once the BPSC exam was over…when in the morning, students were lathi-charged so I went there…and… pic.twitter.com/kNqTlGHu23
— ANI (@ANI) December 16, 2024
खान सर की तबीयत फिलहाल सुधार में है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनका इलाज चल रहा था।
खान सर ने बताया कि वे डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे।
खान सर ने स्पष्ट किया है कि पुलिस ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया था।
खान सर को डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
खान सर पिछले 1.5 महीने से बीमार थे और BPSC परीक्षा के बाद इलाज कराने का सोचा था। उनकी तबीयत के बारे में कई अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन अब सब कुछ नियंत्रित है।
Follow us on your favorite platform: