बिहार: तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया

बिहार: तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया

  •  
  • Publish Date - November 13, 2023 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 13, 2023 / 07:19 PM IST

कैमूर/पटना, 13 नवंबर (भाषा) बिहार के कैमूर जिले में रामपुर प्रखंड के एक गांव में सोमवार को तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कैमूर जिला पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, करमचट थाना अंतर्गत धवपोखर गांव स्थित फकीराना ताल में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मृत्यु हो गई‌।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि अविलंब देने के निर्देश दिये हैं।

पुलिस शवों को कब्जे में लेकर कानून के मुताबिक कार्रवाई कर रही है।

भाषा अनवर सुरभि

सुरभि