बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए जद(यू) नेता ललन प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया |

बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए जद(यू) नेता ललन प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया

बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए जद(यू) नेता ललन प्रसाद ने नामांकन दाखिल किया

Edited By :  
Modified Date: January 9, 2025 / 10:20 PM IST
,
Published Date: January 9, 2025 10:20 pm IST

पटना, नौ जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता सुनील कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के कारण आवश्यक हुए बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए जनता दल-यूनाइटेड (जद-यू) नेता ललन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

प्रसाद ने जद(यू) प्रमुख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा सचिवालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जमीनी स्तर के पार्टी कार्यकर्ता प्रसाद अत्यंत पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखते हैं। इस उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 13 जनवरी तक जारी रहेगी और मतदान 23 जनवरी को होगा।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिवार के प्रमुख सहयोगी सिंह को पिछले साल जुलाई में आचार समिति की सिफारिश पर निष्कासित कर दिया गया था। समिति ने उन्हें सदन में मुख्यमंत्री का मजाक उड़ाने का दोषी ठहराया गया था।

राजद विधान पार्षद अपने बयान पर कायम रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें सरकार पर सवाल उठाने और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे से पक्ष बदलने के प्रलोभनों को अस्वीकार करने पर निशाना बनाया गया।

भाषा अनवर सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers