पटना, 11 अक्टूबर (भाषा) जनता दल (यूनाइटेड) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव का वह बयान शुक्रवार को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की केंद्र सरकार से समर्थन वापस लेने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने राज्य की भाजपा सरकार पर जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने से रोकने का आरोप लगाते हुए कुमार से भाजपा से समर्थन वापस लेने का आग्रह किया है।
जद(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने एक बयान में कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, “जेपी (जयप्रकाश नारायण) के नाम पर राजनीति करने वाले अखिलेश यादव ने विचित्र टिप्पणी की है, लेकिन वह कभी भी उस दिवंगत नेता के सिद्धांतों की परवाह नहीं करते हैं जिसने जीवन भर वंशवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी।”
उल्लेखनीय है कि यादव ने आरोप लगाया था कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें लखनऊ में नजरबंद कर दिया है और वह उन्हें जेपी के नाम पर बने एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र जाने से ‘रोकना’ चाहती है।
जद(यू) के प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी ‘एक परिवार के चंगुल में है’ और इसलिए यादव को ‘जेपी की विरासत को याद दिलाने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए।”
प्रसाद ने यादव के बयान का समर्थन करने के लिए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की भी आलोचना की और कहा कि ‘ “इसी कांग्रेस ने जेपी और उनके समर्थकों को अनगिनत दुख दिए थे।’
भाषा जोहेब माधव
माधव