बिहार में इशान किशन के परिवार ने उनके दोहरे शतक का जश्न मनाया

बिहार में इशान किशन के परिवार ने उनके दोहरे शतक का जश्न मनाया

  •  
  • Publish Date - December 10, 2022 / 10:18 PM IST,
    Updated On - December 10, 2022 / 10:18 PM IST

पटना, 10 दिसंबर (भाषा) जब इशान किशन शनिवार को बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा रहे थे, तब उनके पिता अपने पटना स्थित आवास पर टीवी स्क्रीन पर नजर गड़ाए रहे। साथ ही प्रार्थना करते रहे कि इशान अपना विकेट नहीं गंवाएं।

इशान के दोहरे शतक पर परिवार को बधाई देने के लिए पहुंच रहे लोगों का स्वागत करते हुए उनके पिता प्रणव कुमार पांडे अब भी मानते हैं कि इशान कुछ ज्यादा ही ‘आक्रामक’ थे।

युवा क्रिकेटर इशान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान शनिवार को एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का अनूठा कारनामा कर दिखाया।

नियमित कप्तान रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण टीम में शामिल हुए किशन ने 126 गेंद में दोहरा शतक पूरा कर नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने पारी के दौरान 131 गेंद पर 210 रन बनाये।

प्रणव कुमार पांडे ने अपने बेटे की इस साल अक्टूबर में खेली गयी पारी को याद करते हुए कहा, ‘‘ जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 93 रन बनाए थे, तब मैंने उनसे कहा था कि उन्हें तीन अंकों की पारी के इतने करीब आकर अपने संयम को बरकरार रखना चाहिए था। इससे उनकी टीम को बेहतर मदद मिलती। ’’

इशान के आज के प्रदर्शन पर गर्व करते हुए उनके पिता ने कहा, ‘‘ आज, मैं एक शतक से ही बहुत खुश हो जाता। लेकिन उसने मुझे खुशी से अभिभूत कर दिया है।’’

हालांकि, इशान की मां सुचित्रा ने जोर देकर कहा कि वह हमेशा से ही साहसी रहे हैं। उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक दिन स्कूल स्तर के एक टूर्नामेंट में इशान खून से लथपथ चेहरे के साथ घर लौटे थे, लेकिन अगले ही दिन टांके लगाकर क्रीज पर वापस आ गए थे।

बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित अन्य नेताओं ने चटोग्राम में इस ऐतिहासिक पारी के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन को बधाई दी है।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश