पटना, 29 नवंबर (भाषा) बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारत और पाकिस्तान के एक-दूसरे की धरती पर क्रिकेट खेलने की वकालत की है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता से बीसीसीआई के इस फैसले के बारे में पूछा गया कि भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ तटस्थ स्थल पर खेलेगा।
राजद नेता ने कहा, ‘‘ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाकिस्तान जा सकते हैं और नवाज शरीफ के साथ बिरयानी खा सकते हैं, तो दोनों देशों की क्रिकेट टीम के दौरे में क्या बुराई है।’’
राजनीति में आने से पहले क्रिकेट खिलाड़ी रहे तेजस्वी का इशारा 2015 में मोदी के लाहौर की अचानक यात्रा करने की ओर था।
तेजस्वी ने भारत-पाकिस्तान के एक-दूसरे के यहां क्रिकेट खेलने की पैरवी करते हुए कहा, ‘‘ऐसी यात्राओं से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बेहतर होगा।’’
भाषा अनवर नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कैग रिपोर्ट में बिहार में चिकित्सकों की भारी कमी का…
18 hours agoचिराग को उम्मीद है कि उन्हें अपने पिता की पार्टी…
20 hours ago