रूपौली सीट पर उपचुनाव की मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार आगे

रूपौली सीट पर उपचुनाव की मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार आगे

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 01:17 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 01:17 PM IST

पूर्णिया, 13 जुलाई (भाषा) बिहार के पूर्णिया जिले में रूपौली विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में आठवें दौर की मतगणना के बाद निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जद यू) के कलाधर प्रसाद मंडल से 1,763 मतों से आगे हो गए हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर साझा की गई नवीनतम जानकारी के अनुसार, आठवें दौर की मतगणना में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह को 44027 मत जबकि जद(यू) के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल को 42264 मत मिले।

छठे दौर की मतगणना तक आगे चल रहे मंडल सातवें दौर की मतगणना के बाद सिंह से पिछड़ गए।

आठवें दौर की मतगणना के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बीमा भारती 24403 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर हैं।

बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। भारती ने (राजद) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं। रूपौली उपचुनाव में भारती राजद की उम्मीदवार हैं।

उपचुनाव में कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। जद(यू) ने कलाधर प्रसाद मंडल को चुनाव मैदान में उतारा, जिन्होंने 2020 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय के तौर पर लड़ा था।

भाषा अनवर

शोभना

शोभना