Prashant Kishore on muslim society: पटना: प्रशांत किशोर ने मुस्लिम समाज को लेकर एक बार बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने सीधे तौर पर कहा है कि 18 फ़ीसदी देश की आबादी वाले मुस्लिम समाज में कोई भी बड़ा नेता नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि कोई तो कारण होगा जिसकी वजह से आज तक मुस्लिम समाज में कोई नेता पैदा नहीं हुआ। प्रशांत किशोर ने इसके लिए सीधे तौर पर मुस्लिमों को ही जिम्मेदार ठहराया है।
प्रशांत किशोर ने कहा दुनिया में इंडोनेशिया के बाद सबसे बड़ी मुसलमानों की आबादी भारत में है। इतनी बड़ी आबादी होने के बाद भी मुस्लिम समाज में कोई नेता ही नहीं है। कोई समाज से खड़ा ही नहीं हुआ है, कहीं ना कहीं तो आपकी राजनीतिक सोच में कमी है। और यह कमी वह है कि आप कोई जद्दोजहद करना ही नहीं चाहते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि आप यह सोचते हैं कि कोई राहुल गांधी मिल जाए। कोई तेजस्वी, तेज प्रताप मिल जाए, कोई ममता बनर्जी मिल जाए, इसके पीछे हम खड़े हो जाएं। वह नहीं हो सकता है। प्रशांत किशोर ने कहा कोई किसी की चिंता नहीं करता अपने आप में सब लगे हुए हैं। जिनको खुद अपने समाज की चिंता नहीं है वह दूसरे की चिंता कैसे करेगा। यदि आप हमारे साथ जुड़ेंगे तो हम भी आपकी चिंता नहीं करेंगे। जिस कौम की अपनी चिंता नहीं, उसकी चिंता कोई दूसरा कौम नहीं कर सकता है।
This video of Prashant Kishore on the political situation of Indian Muslims has gone viral.
“You account for 18%. There will be some reasons that you don’t have a single leader… nobody stood up from within your society. There could be some faults in your political plans”. pic.twitter.com/ZuvYAIbwG0
— Waquar Hasan (@WaqarHasan1231) January 6, 2024
बता दें कि इसके पहले भी दरभंगा में प्रशांत किशोर ऐसे ही बयान दे चुके है। जिसमें उन्होंने कहा था कि जितने भी गांवों में मैं अब तक गया हूं, दलितों के बाद सबसे ज्यादा गरीबी, फटेहाली मुझे मुसलमानों में ही देखने को मिली। मुसलमान कहता है कि हमारे यहां सड़क खराब है, नाली-गली ठीक नहीं है, नल-जल का पानी नहीं मिलता, अस्पताल नहीं है, स्कूल नहीं है। तब, मैं उनसे पूछता हूं कि सड़क विभाग के मंत्री कौन हैं तो तेजस्वी यादव। ग्रामीण विकास कार्य मंत्री कौन हैं तो तेजस्वी यादव। आप कहते हैं बच्चे बीमार पड़ते हैं, अस्पताल नहीं है, तो स्वास्थ्य विभाग के मंत्री कौन हैं, तेजस्वी यादव। आप कहते हैं मधुबनी-दरभंगा में सड़क खराब है, तो शहरी विकास मंत्री कौन हैं, तेजस्वी यादव। फिर जब वोट होगा, तो सारे मुसलमान उठकर तेजस्वी यादव को वोट देंगे, तो सुधार कैसे होगा? तेजस्वी यादव को भी ये पता है कि ये लोग (मुसलमान) हमें ही वोट देंगे, ये बंधुआ मजदूर हैं। यही हाल भाजपा के वोटरों का भी है।’