पटना, 24 मार्च (भाषा) राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को कहा कि उनके पास नए बिहार के लिए ‘‘एक विजन, एक विशेष मिशन और अटूट जुनून’’ है ।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग पर एक ‘आउटडेटेड सरकार’ चलाने और ‘सबसे युवा’ आबादी वाले राज्य को निराश करने का आरोप लगाया।
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता यादव ने इस महीने की शुरुआत में पेश किए गए बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए सदन में जोरदार भाषण दिया।
इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए यादव ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि 2025 में बिहार देश में सबसे युवा आबादी वाला राज्य होने का लाभ उठाएगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे आलोचक मुझे बच्चा कहकर खारिज करने की कोशिश करते हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि मैं मन का सच्चा हूँ।’’
युवा नेता ने कहा कि बिहार को इस ‘आउटडेटेड’ सरकार से छुटकारा पाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पास नया बिहार बनाने के लिए एक विजन, एक विशेष मिशन और अटूट जुनून है।”
साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन के संभावित नेतृत्वकर्ता यादव ने अपने लगभग 40 मिनट के भाषण में नीतीश कुमार नीत सरकार के विकास के दावे पर सवाल उठाया।
यादव ने आरोप लगाया कि राज्य अब ‘‘कर्ज में डूबा हुआ है, हर दिन 56 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में दे रहा है’’ और ‘डबल इंजन सरकार’ के दावों के बावजूद, केंद्र द्वारा ‘सौतेला’ व्यवहार किया जा रहा है ।
उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले राजग पर जातिगत और धार्मिक आधार पर लोगों को लड़ाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, सांप्रदायिक दंगों की घटनाओं के मामले में बिहार दूसरे स्थान पर है। इस मामले में भाजपा शासित एक अन्य राज्य महाराष्ट्र पहले स्थान पर है।
यादव ने भाजपा को चुनौती दी कि वह नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जद(यू) के साथ गठबंधन किए बिना आगामी चुनाव ‘अकेले’ लड़कर ‘‘बिहार में पार्टी का अपना मुख्यमंत्री बनाकर दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करे’’।
सदन में एक साथ बैठे भाजपा के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा से सवाल पूछते हुए राजद नेता ने व्यंग्यात्मक लहजे में उनसे कहा, “नीतीश कुमार हमेशा मुझे याद दिलाते रहते हैं कि उन्होंने ही मुझे अपना डिप्टी बनाया था। आप दोनों को अपना पद किसकी बदौलत मिला है? नीतीश कुमार की वजह से या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से?”
यादव ने मुख्यमंत्री के बारे में भी कुछ व्यंग्यात्मक टिप्पणियां कीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस दौरान सदन में मौजूद नहीं थे।
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार कहते हैं कि अगर हम मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बंद नहीं करेंगे, तो 10 साल में धरती खत्म हो जाएगी। लेकिन उनके डिप्टी सम्राट चौधरी ने बजट पेश करते समय आईपैड का इस्तेमाल किया।”
पिछले हफ़्ते एक समारोह में मुख्यमंत्री कुमार के व्यवहार से उठे विवाद का जिक्र करते हुए, राजद नेता ने आरोप लगाया, “मुख्यमंत्री राष्ट्रगान का अपमान करते हैं। लेकिन भाजपा चुप है, क्योंकि सत्ता में उसकी हिस्सेदारी दांव पर है। भगवा पार्टी ने मुख्यमंत्री को अपने कब्ज़े में कर लिया है।”
भाषा अनवर
संतोष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)