उम्मीद है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम अच्छा प्रदर्शन करेगी: ओवैसी

उम्मीद है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम अच्छा प्रदर्शन करेगी: ओवैसी

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 01:10 AM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 01:10 AM IST

पटना, 17 जनवरी (भाषा) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को उम्मीद जताई कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

हैदराबाद के सांसद ओवैसी वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पटना आये थे।

ओवैसी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरी पार्टी (विधानसभा चुनावों में) अच्छा प्रदर्शन करेगी और उम्मीदवार जीतेंगे और विधायक बनेंगे।’

एआईएमआईएम के अन्य दलों के साथ गठबंधन करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘बस इंतजार करें और देखिए क्या होता है।’’

भाषा योगेश देवेंद्र

देवेंद्र