एचएमपीवी: पटना जिला प्रशासन ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की

एचएमपीवी: पटना जिला प्रशासन ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की

  •  
  • Publish Date - January 7, 2025 / 09:52 PM IST,
    Updated On - January 7, 2025 / 09:52 PM IST

पटना, सात जनवरी (भाषा) देश के कुछ हिस्सों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आने की खबरों के बीच, पटना जिला प्रशासन ने मंगलवार को लोगों से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है।

जिला प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘लोगों को एचएमपीवी को फैलने से रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी स्वास्थ्य संबंधी सलाह का पालन करना चाहिए।’’

पटना के जिलाधिकारी (डीएम) चंद्रशेखर सिंह ने जिला सिविल सर्जन को मौसमी इन्फ्लूएंजा और एचएमपीवी सहित श्वसन रोगों से पीड़ित रोगियों के उचित उपचार के लिए अस्पतालों के बेहतर संचालन को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।

बयान के अनुसार, डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और जिला प्रशासन ने मानकों के अनुसार सभी तैयारियां की हैं।

डीएम ने जनता को आश्वस्त किया है कि स्वास्थ्य प्रणाली एवं निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं और जिले में किसी भी स्वास्थ्य संबंधी चुनौती से तुरंत निपटने के लिए तैयार हैं।

जिले में एचएमपीवी का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है।

भाषा अनवर सिम्मी

सिम्मी