मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर कथित तौर पर नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह मीनापुर इलाके के धरमपुर पूर्वी के सरकारी मिडिल स्कूल में कार्यरत हैं।
Read More : Mewar’s 1st Mahamandaleshwar: स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती बने मेवाड़ के पहले महामंडलेश्वर, महाकुंभ मेले में हुआ पट्टाभिषेक, संत समाज में खुशी की लहर
प्रधानाध्यापक जब नशे की हालत में स्कूल पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने मीनापुर विधायक मुन्ना यादव को इसकी सूचना दी, जिन्होंने मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया। रामपुरहारी थाने के प्रभारी सुजीत कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शिकायत मिली थी कि प्रधानाध्यापक नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए स्कूल पहुंचे हैं। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। ‘ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट’ में भी पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी थी। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’
Read More : SI Recruitment in MP: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए शानदार मौका, सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती, इस पैटर्न में होगा एग्जाम
गिरफ्तारी से पहले प्रधानाध्यापक ने संवाददाताओं से कहा कि वह गंभीर आर्थिक संकट में है और यह दावा भी किया कि उन्हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 को शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।
मुजफ्फरपुर में प्रधानाध्यापक को क्यों गिरफ्तार किया गया?
मुजफ्फरपुर के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह को गणतंत्र दिवस पर नशे की हालत में राष्ट्रीय ध्वज फहराने जा रहे थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
प्रधानाध्यापक के नशे की हालत में होने की पुष्टि कैसे हुई?
पुलिस ने प्रधानाध्यापक का 'ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट' किया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उन्होंने शराब पी रखी थी।
प्रधानाध्यापक ने गिरफ्तारी से पहले क्या कहा था?
गिरफ्तारी से पहले प्रधानाध्यापक ने कहा कि वह गंभीर आर्थिक संकट में हैं और पिछले पांच महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है।
बिहार सरकार ने शराब पर क्या प्रतिबंध लगाया है?
बिहार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 को शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।
क्या प्रधानाध्यापक के खिलाफ अन्य कोई कानूनी कार्रवाई की जाएगी?
हां, प्रधानाध्यापक के खिलाफ शराब पीने और राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला दर्ज किया गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।