पटना : Bihar News: बिहार के बेगूसराय से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां गंगा नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई। ये सभी लोग सिमरिया गंगा घाट पर सभी मुंडन संस्कार मे शामिल होने गए थे। इस दौरान स्नान करते समय ये लोग डूब गए और उनकी मौत हो गई। पूरा मामला चकिया थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि बरौनी निवासी राजू कुमार के घर मुंडन संस्कार होने वाला था और सभी उसी मुंडन मे शामिल होने चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा नदी के किनारे पहुंचे थे। इधर, परिवार के सदस्यों ने मुंडन संस्कार की रस्म शुरू की और इस संस्कार मे शामिल होने वाले युवक स्नान के लिए नदी मे चले गए। स्नान करने के दौरान ये लोग आगे चले गए जिसके बाद ये सभी गहरे पानी मे डूब गए। जैसे ही इनके डूबने की सूचना लगी कि खुशी का माहौल मातम मे तब्दील हो गया।
मृतकों की पहचान सोनू कुमार के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार, 17 वर्षीय पुत्र बाबू साहब, अधिक शाह के 18 वर्षीय पुत्र अजय कुमार, प्रकाश मिश्रा के 17 वर्षीय पुत्र ओम मिश्रा, चंदन राम के 20 वर्षीय पुत्र कर्तव्य कुमार के रूप में हुई है। सभी मृतक फुलवारिया थाना क्षेत्र के वार्ड 03 के निवासी हैं। वहीं, घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली। पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी मृतक को निकाला।
घटना में दो भाईयों की मौत हुई है। दोनों भाइयों में सबसे छोटे भाई मोहित कुमार ने बताया कि हम लोग राजू कुमार के यहां किराए मे रहते हैं और मकान मालिक के यहां मुंडन संस्कार था जिसमें हम सभी शामिल होने आए थे। इस घटना मे मेरे दो भाइयों की मौत हो गई है वहीं, घटना के संबंध मे चकिया थाना के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि गंगा घाट के पास कुछ युवक की डूबने से मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोर के मदद से सभी को निकाला गया। आगे की कार्रवाई हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया है।