कटिहार में एक वाहन के पलटने पर चार लोगों की मौत

कटिहार में एक वाहन के पलटने पर चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 12, 2024 / 07:58 PM IST,
    Updated On - August 12, 2024 / 07:58 PM IST

कटिहार/पटना, 12 अगस्त (भाषा) बिहार के कटिहार जिले के बलरामपुर थाना अंतर्गत शाहीपुर इलाके में सोमवार को एक वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति का इलाज अस्पताल में जारी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और इसे काफी दुखद बताया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

कटिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बलरामपुर थाना क्षेत्र में उक्त जुगाड़ गाड़ी पर अत्यधिक लोड के कारण यह दुर्घटना हुई।

कटिहार से मिली जानकारी के अनुसार, लुत्तीपुर पंचायत के अझरैल एवं धनहरा गांव से कुछ किसान ‘जुगाड़ गाड़ी’ में धान लादकर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल स्थित टुनीदिघी मंडी में बेचने जा रहे थे। इस बीच शादीपुर के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक खड्ड में पलट गई।

भाषा सं अनवर

संतोष

संतोष