बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 22, 2024 / 12:07 AM IST,
    Updated On - August 22, 2024 / 12:07 AM IST

पटना, 21 अगस्त (भाषा) बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे चरण के तहत बुधवार को कथित तौर पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पांच अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है,

बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ राज्य पुलिस ने बुधवार को परीक्षा के दौरान कथित तौर पर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में तीन अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इसके अलावा, एक अन्य अभ्यर्थी को पटना के परीक्षा केंद्र से निष्कासित कर दिया गया क्योंकि उसके दस्तावेजों में कुछ विसंगतियां पाई गईं।’’

गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों में भागलपुर के दो तथा बेगूसराय, सहरसा और नालंदा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

केंद्रीय सिपाही चयन बोर्ड (सीएसबीसी) बिहार की विभिन्न पुलिस इकाईयों में सिपाहियों के पद के लिए विभिन्न चरणों में भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है।

बिहार पुलिस में ‘‘सिपाही’’ के 21,391 पदों पर चयन के लिए सात अगस्त से शुरू हुई यह परीक्षा 28 अगस्त तक जारी रहेगी । इस परीक्षा में कुल 17.87 लाख उम्मीदवारों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना जतायी गयी है।

भाषा

अनवर, रवि कांत

रवि कांत