राजद सांसद संजय यादव से मांगी गई 20 करोड़ रुपये की रंगदारी, मामला दर्ज

राजद सांसद संजय यादव से मांगी गई 20 करोड़ रुपये की रंगदारी, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 19, 2025 / 11:15 PM IST,
    Updated On - January 19, 2025 / 11:15 PM IST

पटना, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने फोन करके उनसे 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है।

यादव ने कहा कि फोन करने वाले ने पैसे न देने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘शनिवार को एक व्यक्ति ने मुझे कॉल करके रंगदारी के तौर पर 20 करोड़ रुपये मांगे। उसने मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी। मैंने इस संबंध में सचिवालय थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है।’’

हालांकि, उन्होंने कॉल करने वाले का नाम बताने से इनकार कर दिया।

सचिवालय थाने के प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि सांसद की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा आशीष अमित

अमित