मुज़फ़्फ़रपुर: Bihar Accident News बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर से एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां स्कूल जा रहे शिक्षक शिक्षका पर अचानक एक पेड़ की डाली गिर गई। जिससे शिक्षका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Bihar Accident News मिली जानकारी के अनुसार, घटना शिवहर स्टेट हाइवे का है। दरअसल, यहां एक हेडमास्टर और शिक्षका मोटरसाइकिल से मुजप्फरपुर से तालीमपुर मद्य विद्यालय जा रहे थे। बताया जा रहा है कि शिक्षक बाइक चला रहा था और शिक्षिका पीछे बैठी हुई थी। इसी दौरान शिवहर स्टेट हाइवे पर अचानक एक पेड़ की डाली गिर गई। जिससे मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई। जबकि हेटडमास्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अब घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क किनारे एक ट्रक ने पेड़ पर टक्कर मार दी। इससे पेड़ की एक डाली अचानक सड़क पर आ गिरी। हाइवे से गुजर रही एक बाइक इसकी चपेट में आ गई। बाइक पर सवार शिक्षिका विशाखा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेडमास्टर फूल कुमार घायल हो गए।
हादसे में जान गंवाने वालीं शिक्षिका उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली थीं। वह नवंबर 2023 से तालीमपुर मद्य विद्यालय में कार्यरत थीं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। मृतका के परिजन को सूचना दे दी गई है। थानाध्यक्ष मीनापुर कुमाक संतोष रजक ने बताया कि परिजन से आवेदन मिलने के बाद कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
▶बिहार : प्रिंसिपल के साथ बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रही एक टीचर के ऊपर पेड़ की डाली गिर गई.
▶इस घटना में टीचर की मौत हो गई है…
▶गंभीर रूप से घायल प्रिंसिपल की हालत नाजुक बनी हुई है…
▶पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.#accident | #RoadAccident |… pic.twitter.com/hYMEhdXfQD— IBC24 News (@IBC24News) January 27, 2025
Follow us on your favorite platform: