पटना : ED Raid On Sand Trader : प्रवर्तन निदेशालय (ED) पिछले कुछ दिनों से एक्शन मोड में नजर आ रही है। ED लगातार कई बड़े कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार सुबह ED की टीम ने बिहार में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरा में बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की है। ईडी की टीम नगर थाना स्थित आनंद नगर स्थित कृष्ण मोहन सिंह के मकान पर पहुंची और छापेमारी शुरू की है।
ED Raid On Sand Trader : बता दें कि, प्रवर्तन निदेशालय बालू से जुड़े अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आरा के नगर थाना स्थित आनंद नगर में बालू कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के मकान में शनिवार की सुबह-सुबह छापेमारी की गई। आरा के नगर थाना स्थित आनंद नगर में ये कार्रवाई की जा रही है। आज शनिवार की अह सुबह ही ईडी की टीम ने पुंज कुमार सिंह के ठिकाने पर दबिश दी।
Bihar | A team of the Enforcement Directorate is conducting a raid at the premises of sand trader Krishna Mohan Singh in Arrah
Details awaited. pic.twitter.com/QsY1xGy2ze
— ANI (@ANI) March 16, 2024