गए थे हाइड्रोसील का ऑपरेशन करवाने…डॉक्टर ने कर दी नसबंदी, परिजनों को चिंता…अब बेटा कैसे बनेगा पिता

गए थे हाइड्रोसील का ऑपरेशन करवाने...डॉक्टर ने कर दी नसबंदी! Hydrocele ka operation karwane aae marij ka kar diya nasbandi

  •  
  • Publish Date - February 18, 2023 / 10:06 PM IST,
    Updated On - February 18, 2023 / 10:06 PM IST

कैमुर: Hydrocele ka operation karwane aae marij ka kar diya nasbandi शिक्षा हो या स्वास्थ्य बिहार सरकार के ये दोनों विभाग अक्सर कटघरे में होते हैं। ऐसा नहीं कि इसी सरकार में ऐसा हो रहा है पूर्ववर्ती सरकारों में भी ​इन विभागों पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने आए युवक का नसबंदी कर दिया गया। हैरानी की बात ये है कि पीड़ित युवक अब कभी बाप नहीं बन पाएगा। बता दें कि जिस युवक का ये ऑपरेशन हुआ है उसकी अभी शादी भी नहीं हुई है। अब परिवार को चिंता सता रही है कि उसके साथ शादी कौन करेगा। इतना ही नहीं ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर ने मरीज और परिजनों से कहा कि नसबंदी का ऑपरेशन कर दिए हैं हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल में पैसा है तो लेकर जाओ।

Read More: भारत को मिली करारी हार, स्मृति मंधाना का अर्धशतक नहीं आया काम… 

Hydrocele ka operation karwane aae marij ka kar diya nasbandi मिली जानकारी के अनुसार मामला चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां जगरिया गांव का मनक्का यादव हाइड्रोसील का ऑपरेशन करवाने पहुंचा था। लेकिन यहां डॉक्टरों ने हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने के बजाए नसबंदी कर दिया। वहीं, अब इस मामले का लेकर पीड़ित ने थाने में मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी हुई है।

Read More: India vs England Women T20 world cup LIVE Score: रोमांचक मोड़ पर पहुंचा भारत और इंग्लैंड के बीच का मैच, पांच खिलाड़ी लौटे पवेलियन

पीड़ित मनक्का यादव ने बताया कि मेरा हाइड्रोसील बढ़ गया था, जिसका आपरेशन कराने के लिए हम सरकारी अस्पताल में आए थे। लेकिन चिकित्सकों द्वारा हाइड्रोसील की जगह नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया और अभी मेरी शादी भी नहीं हुई है।

Read More: Navchandi Yog : नवचंडी योग से इन रा​शियों का चमकेगा भाग्य, जातकों को होगी अपार धन-वैभव की प्राप्ति 

पीड़ित के परिजनों ने बताया कि काफी दिनों से मनक्का यादव का हाइड्रोसील बढ़ा हुआ था। हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के लिए ही सरकारी अस्पताल में हम लोग आए थे, लेकिन यहां पर डॉक्टरों द्वारा हाइड्रोसील का ऑपरेशन करने की जगह नसबंदी का ऑपरेशन कर दिया गया और ऑपरेशन करने के बाद इस बात की हम लोगों को जानकारी दी गई है। आपरेशन से पहले हम में से किसी से भी पूछा तक नहीं गया था।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक