Minister Tej Pratap Yadav on Bageshwar Dham Patna visits : पटना। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर बिहार सरकार में मंत्री व RJD नेता तेज प्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू-मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है।
बता दें कि बागेश्वर धाम Bageshwar Dham के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) 13 मई को पटना आ रहे हैं। उनके आने के लिए पटना में तैयारी भी शुरू हो गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस पर बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर बागेश्वर बाबा हिंदू- मुस्लिम को लड़वाने के लिए आ रहे हैं, तो मैं उनका विरोध करूंगा। एयरपोर्ट पर घेराव करूंगा, भाईचारे का संदेश देंगे तो बिहार में उनकी एंट्री हो सकती है।
#WATCH अगर बागेश्वर बाबा हिंदू मुसलमान भाई को लड़वाने के लिए आ रहे हैं तो मैं उनका विरोध करूंगा, मैं उनका हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। अगर भाईचारे का संदेश देंगे कि हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई हम सब हैं भाई-भाई तो उनकी बिहार में एंट्री हो सकती है: धीरेंद्र शास्त्री के पटना दौरे पर… pic.twitter.com/Cu3R2ID644
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
read more: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक ही दिन में मिले 380 से ज्यादा मरीज, दो लोगों ने तोड़ा दम
इसके साथ ही तेज प्रताप यादव हमेशा बीजेपी पर हमलावर हैं, गुरुवार को उन्होंने कहा कि तेजस्वी-तेज प्रताप आए तो बिहार में बीजेपी का सफाया हो गया। लालू यादव बिहार आएंगे तो केंद्र की बीजेपी सरकार की सफाया हो होगी, ये मेरी भविष्यवाणी है। वहीं, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी के आरोप पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों का कैप्टन नरेंद्र मोदी और अमित शाह हैं।
बागेश्वर धाम के सरकार का कार्यक्रम 13 मई से शुरू हो रहा है। वह पटना आ रहे हैं, 17 मई तक पटना के गांधी मैदान में कार्यक्रम होगा। धीरेंद्र शास्त्री ने काफी कम उम्र में अपनी पहचान बना ली है। लाखों लोग उनके भक्त हैं। हाल ही में हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह कर वह खूब सुर्खियों में आए थे। वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वीडियो में जनता को संदेश देते हुए भोजपुरी में कार्यक्रम की जानकारी दी है। उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा- “का बात बा हो रउआ, सब ठीक बानी, जुग जुग जिया… अमर होई जाईं… गोर लागीं” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि बड़ा आनंद आएगा। हम बिहार आ रहे हैं।