Devar Bhabhi Marriage | Photo Credit: IBC24
सीतामढ़ी: Devar Bhabhi Marriage कहते हैं प्यार अंधा होता है। प्यार में न तो रिश्ते देखे जाते हैं और न ही जाति, धर्म या सामाजिक स्थिति का ख्याल रखा जाता है। इस बात का जीता-जागता उदाहरण हाल ही बिहार से सामने आया है। जहां देवर ने अपनी ही भाभी से शादी रचा ली। इस बात की जानकारी जब पति को लगी तो वे इसका बहुत विरोध किया और इसकी शिकायत लेकर पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने अब दोनों को हिरासत में ले लिया है।
Devar Bhabhi Marriage मिली जानकारी के अनुसार, घटना सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है। देवर-भाभी के बीच बढ़ते रिश्ते ने एक गांव में खलबली मचा दी। घटना के बाद गांववालों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। मामला तब तूल पकड़ा जब महिला का पति अचानक इस राज़ के बारे में जान गया और हंगामा मच गया। गांव में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, और अंततः ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी।
खबर मिलते ही पुपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विधि व्यवस्था को बनाए रखते हुए देवर और भाभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस ने गांव के प्रबुद्ध जनों को थाने बुलाया और मामले को सबके सामने रखा। इसके बाद, दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और मामले को रफा-दफा कर दिया गया।
घटना के बाद महिला को उसके मायके भेज दिया गया, जबकि देवर से पति बने युवक को भी पुलिस ने छोड़ दिया। युवक ने पुलिस को वचन दिया कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे।
गांववासियों का कहना है कि महिला और युवक के बीच प्रेम संबंध कई महीने से चल रहे थे, लेकिन पति को इसकी भनक नहीं थी। गांववालों का कहना था कि दोनों की हरकतों से उन्हें पहले ही शक हो गया था, लेकिन किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा। गांव के लोग इस रिश्ते को लेकर नाराज हैं और उनका मानना है कि अगर ऐसे रिश्तों को बढ़ावा दिया गया, तो इसका बुरा असर गांव के बच्चों और युवाओं पर पड़ेगा।