पटना, नौ दिसंबर (भाषा) स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण सोमवार सुबह पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गयी।
पटना हवाई अड्डे के निदेशक अंचल प्रकाश ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘स्पाइसजेट की दिल्ली-शिलांग फ्लाइट को तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे इसे यहां जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।’’
उन्होंने बताया कि विमान सोमवार को सुबह 8.52 बजे सुरक्षित रूप से उतर गया तथा यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य लैंडिंग थी और यात्री तथा चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।
भाषा अनवर नरेश
नरेश