7th pay commission latest news: सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों का फिर से बढ़ा महंगाई भत्ता, दिवाली पर इस राज्य सरकार ने दिया गिफ्ट
सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों का फिर से बढ़ा महंगाई भत्ता, दिवाली पर इस राज्य सरकार ने दिया गिफ्ट
पटना। बिहार के सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों को नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Govt) ने दिवाली गिफ्ट दिया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट (Bihar Cabinet Meeting) की बैठक में महंगाई भत्ता बढ़ाने के एजेंडे (Bihar Govt Employees DA Increased) पर मुहर लगा दी। इसी के साथ सरकारी कर्मियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता अब 28 से बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया गया। जुलाई 2021 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता वेतन और पेंशन के तौर पर मिलेगा।
ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल ने लिखा PM मोदी को पत्र, वैक्सीन और सिरिंज की कमी की ओर आकृष्ट कराया ध्यान
7th pay commission latest news: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पहले ही केंद्रीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा का ऐलान किया था। इसके बाद से ही बिहार के सरकारी कर्मी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे थे। नीतीश कुमार सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया। राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को डीए 28 से 31 फीसदी करने का ऐलान कर दिया। राज्य कर्मियों और पेंशन भोगियों को 4 महीने का बकाया भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: बजाज आलियांज जनरल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 28 प्रतिशत बढ़ा
7th pay commission latest news: नीतीश कुमार कैबिनेट की बुधवार शाम में बैठक हुई, जिसमें कुल 23 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें जेपी सम्मान योजना के तहत पेंशन की दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव कैबिनेट ने पास किया है। बिहार विधान सभा और विधान परिषद के शीतकालीन सत्र कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई। दरभंगा एम्स के लिए 22 हेक्टेयर फ्री भूमि हस्तांतरण को भी हरी झंडी दे दी गई।

Facebook



