दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस में एक युवक के फलस्तीनी झंडा लहराने की पुलिस ने जांच शुरू की

दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस में एक युवक के फलस्तीनी झंडा लहराने की पुलिस ने जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 05:54 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 05:54 PM IST

दरभंगा, 13 जुलाई (भाषा) बिहार के दरभंगा जिले में शुक्रवार को मुहर्रम के जुलूस में शामिल एक युवक को कथित तौर पर फलस्तीनी झंडा लहराए जाने को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

जिला मुहर्रम समिति के प्रमुख मुन्ना खान ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को सदर पुलिस थाना क्षेत्र के किलाघाट इलाके में मुहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक को फलस्तीन का झंडा लहराते देखा गया।

उन्होंने बताया कि जैसे ही समिति के सदस्यों की नजर इस पर पड़ी, झंडे को तुरंत जब्त कर लिया गया।

दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मामला जिला पुलिस के संज्ञान में लाया गया है और इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के वीडियो की जांच की जा रही है।’’

भाषा सं अनवर रंजन

रंजन