Bageshwar Baba news: इन दिनों बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के पटना में है। यहां राजधानी से सटे नौबतपुर में वह हनुमंत कथा कर रहे हैं। बागेश्वर वाले बाबा की कथा में एक तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है तो दूसरी तरफ उनके दौरे को लेकर सियासत भी खूब गर्म है।
Bageshwar Baba news: बीहार में बीजेपी बाबा बागेश्वर का समर्थन में है तो आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। आरजेडी और कांग्रेस के माननीय बाबा के मिशन सनातन पर तंज कस रहे हैं। बिहार ही नहीं, झारखंड में भी बाबा के खिलाफ आवाज उठी है। झारखंड में कांग्रेस के एक विधायक ने तो बाबा को चैलेंज कर दिया है।
Bageshwar Baba news: झारखंड से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बाबा को चैलेंज करते हुए कहा कि मैं बाबा को कहूंगा कि आप इस मंच पर अल्लाह हू अकबर का नारा लगाओ। उन्होंने कहा जैसे इरफान अंसारी जय बजरंग बली का नारा लगाता है, वैसे ही आप भी अपने मंच के अल्लाह हू अकबर या फिर या अली का नारा लगाइए।
Bageshwar Baba news: इरफान अंसारी को तो बाबा शब्द से भी दिक्कत है। उन्होंने कहा, एक बाबा (सीएम योगी) उत्तर प्रदेश में है, अब ये नया बाबा कहां से आ गया। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव पास आएगा, नए-नए बाबा आएंगे। वो किसी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- कर्मचारियों को मिलने जा रहा प्रमोशन का लाभ, चुनावी साल में बड़ा तोहफा देने जा रही यहां की सरकार
ये भी पढ़ें- HuT से जुड़े संदिग्ध आतंकियों की अब खैर नहीं, ATS कर रही ये बड़ी तैयारी, फिर हो सकती है बड़ी कार्रवाई!