जहानाबाद, 23 सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के जहानाबाद जिले में 123 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया है, उनमें पंचायत भवन, एससी/एसटी एवं महिला पुलिस थाना भवन व महिला कांस्टेबलों के लिए बैरक आदि शामिल हैं।
उन्होंने जिला पुलिस के लिए विभिन्न भवनों की आधारशिला भी रखी।
हालांकि, विपक्षी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि स्थानीय विधायकों कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव (राजद) और राम बली सिंह यादव (भाकपा माले) को उस स्थान तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई, जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था।
कुमार कृष्ण मोहन जहां जहानाबाद से विधायक हैं, वहीं राम बली सिंह यादव इलाके की घोषी विधानसभा सीट से विधायक हैं।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘इलाके के दोनों विधायकों द्वारा बार-बार प्रयास करने के बावजूद उन्हें उस स्थान तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई, जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम चल रहा था। मुख्यमंत्री के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें धक्का दिया। यह बेहद अलोकतांत्रिक है। लोग जानना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री विपक्षी विधायकों/सांसदों और नेताओं से क्या छिपाना चाहते हैं।’
उन्होंने आरोप लगाया कि इसी तरह की घटना आरा में पांच सितंबर को भी हुई जहां भाकपा (माले) के सांसद सुदामा प्रसाद को उस स्थान तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी गई, जहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने गए थे।
सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इससे पहले मुख्यमंत्री ने सरिस्ताबाद गांव के पास पटना-गया-डोभी संपर्क सड़क के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।
भाषा अनवर नोमान
नोमान
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)