चिराग ने नीट पर सरकार का किया बचाव, विपक्ष की आलोचना की

चिराग ने नीट पर सरकार का किया बचाव, विपक्ष की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - June 30, 2024 / 12:18 AM IST,
    Updated On - June 30, 2024 / 12:18 AM IST

पटना, 29 जून (भाषा) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि सरकार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) पेपर लीक मामले में ‘सभी हितधारकों’ के संपर्क में है और उचित समय पर छात्रों के सर्वोत्तम हित में निर्णय लिया जाएगा।

चिराग ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में विपक्ष पर नीट के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाते हुए उसकी आलोचना की और कहा कि यह उसकी ‘गलत सोच’ को दर्शाता है।

पासवान ने कहा, ‘‘ नीट मामले की जांच संबंधित एजेंसियां कर रही हैं और मामला अदालत में भी विचाराधीन है। सरकार सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रही है। छात्रों के सर्वोत्तम हित में उचित समय पर उचित निर्णय किया जाएगा।’’

भाषा शोभना रंजन

रंजन