मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी को जद(यू) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी को जद(यू) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 08:23 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 08:23 PM IST

पटना, 26 सितंबर (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी को जनता दल (यूनाइटेड) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया।

चौधरी को कुमार का विश्वासपात्र व करीबी माना जाता है।

जद (यू) के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चौधरी को तत्काल प्रभाव से पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है।

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यह सम्मान देने के लिए मैं अपने नेता का बहुत आभारी हूं। पार्टी में मेरे उत्थान से कई लोग नाराज हैं, उनका कहना है कि मैं समता पार्टी के दिनों से पार्टी में नहीं हूं। मैं इससे इनकार नहीं करता लेकिन जो कोई भी मुझे जानता है, वह जानता है कि जब से मैं जद(यू) में शामिल हुआ हूं, तब से मैं संगठन को अपना शत-प्रतिशत दे रहा हूं।’’

उल्लेखनीय है कि चौधरी 2018 में कांग्रेस छोड़कर जद(यू) में शामिल हुए थे। वह राज्य मंत्रिमंडल में ग्रामीण कार्य विभाग संभालते हैं और पड़ोसी राज्य झारखंड के पार्टी प्रभारी भी हैं।

पार्टी में चौधरी की यह पदोन्नति एक सोशल मीडिया पोस्ट पर हुए विवाद के बाद हुई है।

चौधरी ने हाल ही में ‘एक्स’ पर एक विवादास्पद पोस्ट किया था, जिसे लेकर कयास लगाए गए थे कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष है। पार्टी के ही कुछ नेताओं ने इसके लिए चौधरी की आलोचना की थी।

हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद चौधरी ने कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की और एक अन्य पोस्ट में उनके साथ की एक तस्वीर साझा की।

जद(यू) के दलित चेहरे के रूप में देखे जाने वाले अशोक चौधरी दिवंगत महावीर चौधरी के बेटे हैं, जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे।

भाषा अनवर शफीक

शफीक