MP Weather Update
Heavy rain alert issued in Bihar : पटना। बिहार में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य के तमाम क्षेत्रों में आज तेज बारिश होने की प्रबल आशंका है। मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। सुपौल, अररिया और मधुबनी में सबसे ज्यादा बारिश की स्थिति बनी है। वहीं दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा और मुजफ्फरपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है आपको बता दें बीते दो-तीन दिनों से कई जिलों में भारी बारिश हुई है। और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।
Heavy rain alert issued in Bihar : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मधुबनी, सुपौल और अररिया जिले में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जबकि छह जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 179.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जिसके बाद वैशाली (128 मिमी) और बेगुसराय (127.5 मिमी) में बारिश हुई है।
अधिकारियों के मुताबिक, भारी बारिश की वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अररिया, मधेपुरा, सहरसा, जमुई, कटिहार और बांका जिले के निचले इलाके बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।