बक्सर (बिहार), 12 अक्टूबर (भाषा) बिहार के बक्सर जिले में देर रात एक रेल दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य लोग घायल हो गए। रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए रघुनाथपुर पहुंचे हैं, जहां दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से आ रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए।
प्रकाश ने ‘पीटीआई-भाषा’ की वीडियो सेवा को बताया, ”मृतकों की संख्या चार है और 40 यात्री घायल हुए हैं। उचित जांच के बाद ही डिब्बों के पटरी से उतरने का कारण सामने आ पाएगा। फिलहाल हमारी प्राथमिकता पटरी को खाली कराना है। जब तक सामान्य यातायात बहाल नहीं हो जाता, ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।” पहले घायलों की संख्या 70 बताई गई थी।
रेल पटरी को किसी तरह का नुकसान पहुंचाए जाने के संवाददाताओं के सवाल पर प्रकाश ने कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद ही हम संभावित कारण पर बात कर सकते हैं।’
असम में गुवाहाटी के समीप कामख्या जाने वाली ट्रेन के उन सभी यात्रियों को बृहस्पतिवार तड़के एक राहत ट्रेन से रवाना किया गया, जो आगे की यात्रा करने की स्थिति में थे।
पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस हादसे में ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं, जिसमें से कुछ पलट भी गए हैं।
इस बीच, ज्यादातर घायलों का इलाज बक्सर शहर और आरा के अस्पतालों में किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल आठ यात्रियों को पटना स्थित एम्स ले जाया गया है।
बक्सर से सांसद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एम्स के निदेशक के साथ बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया है।
चौबे को बताया गया कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
भाषा शोभना जितेंद्र
शोभना
शोभना