पटना, 12 जनवरी (भाषा) निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा हाल ही में आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में रविवार को ‘बिहार बंद’ के तहत पटना में प्रदर्शन किया, जिससे राज्य की राजधानी के कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया।
यादव के समर्थक सुबह पटना साइंस कॉलेज के पास एकत्र हुए और पूर्णिया के सांसद द्वारा आहूत बंद को सफल बनाने के लिए वाहनों को रोकने का प्रयास किया।
निर्दलीय सांसद के समर्थकों ने पिछले साल 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए अशोक राजपथ पर बीपीएससी के शीर्ष अधिकारियों का पुतला भी जलाया।
यादव के समर्थक पटना में डाक बंगला चौराहे के पास सड़क पर बैठ गए और वाहनों की आवाजाही बाधित करने का प्रयास किया।
लोकसभा सदस्य ने दावा किया कि बंद को आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद का समर्थन प्राप्त है।
पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।’
भाषा योगेश सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बिहार में युवाओं से ठगी करने वाले तीन साइबर जालसाज…
15 hours agoव्यक्ति से 32 लाख रुपये छीनने के आरोप में पुलिस…
15 hours ago