गर्लफ्रेंड को लेकर अस्पताल के महिला टॉयलेट में घुसा ब्वॉयफ्रेंड, सफाईकर्मी की पड़ गई नजर फिर..

Valentine Week : एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने का ऐसा सुर सवार हुआ कि वह अस्पताल की महिला वार्ड के टॉयलेट में घुस गया। हालांकि, प्रेमी युगल को एक महिला सफाईकर्मी ने शौचालय में बंद होते देख लिया।

  •  
  • Publish Date - February 11, 2022 / 03:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 12:06 PM IST

औरंगाबाद: Valentine Week , Promise Day quotes for love: एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से मिलने का ऐसा सुर सवार हुआ कि वह अस्पताल की महिला वार्ड के टॉयलेट में घुस गया। हालांकि, प्रेमी युगल को एक महिला सफाईकर्मी ने शौचालय में बंद होते देख लिया। इसके बाद महिला सफाई कर्मी ने शोर मचा दिया।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

पूरा मामला औरंगाबाद सदर अस्पताल का बताया जा रहा है, आरोपी शख्स को अपनी प्रेमिका से मिलने का ऐसा भूत चढ़ा कि वो उसे लेकर अस्पताल की महिला वार्ड के टॉयलेट में घुस गया। हालांकि, प्रेमी युगल को एक महिला सफाईकर्मी ने शौचालय में बंद होते देख लिया। इसके बाद महिला सफाई कर्मी ने शोर मचा दिया। उन्होंने टॉयलेट का दरवाजा पीटा लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला।

read more: शादी के समय दुल्हन का ऐसा अवतार देख सहम गए लोग, रिश्तेदारों के बीच उतार दी दूल्हे की इज्जत

इस बीच हंगामे की वजह से अस्पताल में टॉयलेट के बाहर काफी लोग जुट गए। काफी शोर-शराबा होने पर प्रेमिका के साथ टॉयलेट में घुसा प्रेमी किसी तरह से बाथरूम की तरफ कूदकर बाहर निकल गया। उसके बाहर जाते ही प्रेमिका ने प्रेमिका ने टॉयलेट का गेट खोला और बाहर निकली। हालांकि, अस्पताल में लोगों ने इस प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी।

read more: रेलवे ने रद्द कर दी हैं 380 ट्रेनें.. सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें पूरी सूची

इस बीच काफी देर तक सवाल-जवाब चलता रहा, जिसमें प्रेमी ने पहले तो खुद को जिले के एक विधायक के पीए का भतीजा बताया। लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया तो फिर उसने प्रेमिका को अपनी पत्नी बताया। इस पर लोगों ने उससे घरवालों को बुलाने को कहा, तो यहां भी वह झूठा निकला। इसी दौरान प्रेमिका की स्थिति को जब लोगों ने असहज होते देखा तो बीच-बचाव कर हिदायत देते हुए दोनों को छोड़ दिया। वहीं पता चला है कि पहले भी अस्पताल परिसर में कई प्रेमी जोड़े पकड़े गए हैं। फिलहाल इस मामले में प्रेमी जोड़े पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें बस हिदायत देकर छोड़ दिया गया।